
प्रयागराज में आर्म्स सप्लायर गैंग का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार फाइल फोटो
प्रयागराज [टुडे टीवी इंडिया नेटवर्क]। प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आर्म्स सप्लायर गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 10 पिस्टल, 4 तमंचे और 8 मैगजीन बरामद की गईं। इस गैंग का खुलासा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हुआ।
गैंग के सदस्य और उनकी कार्यप्रणाली
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज मिश्रा, सुनील दुबे दोनों निवासी मेजा, प्रयागराज और सत्य प्रकाश यादव निवासी मिर्जापुर शामिल हैं। ये गैंग मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध पिस्टल और तमंचे लाकर प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में इन्हें सप्लाई करता था।
ऑपरेशन और गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव और एसीपी करछना वरुण कुमार के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम ने प्रभारी नवीन सिंह और नैनी थाना प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह के सहयोग से कार्रवाई की। यह गैंग अंतरराज्यीय था, और पुलिस ने इनके अन्य सदस्यों की भी तलाश शुरू कर दी है।
अवैध हथियारों की सप्लाई और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था और इन हथियारों का इस्तेमाल अपराधों में किया जाता था। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने इस गैंग को लेकर और भी सुराग जुटाने के लिए जांच जारी रखने की बात कही।