
बरेली में पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, दो लाख रुपये मांगे, चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित
बरेली [टुडे टीवी इंडिया नेटवर्क]। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एक बार फिर पुलिसकर्मियों की करतूत सामने आई है। स्मैक तस्करी के लिए चर्चित इस क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने एक युवक का अपहरण कर वसूली करने की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना का विवरण: अपहरण और वसूली
बरेली के भिटौरा निवासी बलवीर नाम के युवक के साथ यह घटना घटी। बृहस्पतिवार रात को फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु ने बलवीर के घर पर दबिश दी। पुलिसकर्मियों ने तलाशी के नाम पर घर में सामान फैलाया और फिर बलवीर को घर से उठा ले गए। बाद में उसे प्रबड़ फैक्टरी कॉलोनी स्थित एक निजी आवास में बंधक बना लिया।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बलवीर के परिवार वालों से कहा कि वह स्मैक तस्करी में लिप्त हैं और बदले में दो लाख रुपये की वसूली की मांग की। हालांकि, बलवीर पर कोई क्रिमिनल केस नहीं था और उनका परिवार संपन्न था।
शिकायत और प्रशासन की कार्रवाई
बलवीर के परिवारवालों ने इस घटना के बाद तत्काल आईजी और एसएसपी बरेली को कॉल किया और पुलिसकर्मियों पर अपहरण का आरोप लगाया। एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे ने मौके पर जाकर जांच की। इस दौरान चौकी प्रभारी और दोनों सिपाही मौके से फरार हो गए।
सीओ हाईवे ने पीड़ित बलवीर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। फिलहाल, तीनों पुलिसकर्मी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
निलंबन और विभागीय कार्रवाई
एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की। इसके बाद, एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।