प्रयागराज[टुडे टीवी इंडिया नेटवर्क]। महाकुंभ के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि समस्त देशवासियों को हैरान कर दिया। जब गंगा नदी के पुल से एक आठ साल की बच्ची अवनि अचानक नदी में गिर गई, तब उसकी मां शालिनी और भाई आयुष्मान ने भी उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन क्या यह परिवार इस हादसे में बच पाता? इसका जवाब 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के बाढ़ राहत दल के जवानों ने दिया।
बचाव कार्य में त्वरित कार्रवाई
गंगा नदी में गिरने के बाद, पीएसी के जवानों ने तत्काल कार्रवाई की। जितेन्द्र सिंह राणा, आकिल अंसारी और कृष्ण कुमार ने बिना कोई समय गंवाए, गंगा नदी में कूदकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन जवानों की साहसिकता और तत्परता की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और तीन लोगों की जान बचाई जा सकी।