
महाराजगंज: जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
महाराजगंज [टुडे टीवी इंडिया नेटवर्क]। महाराजगंज जिले में शुक्रवार को विश्व जन औषधि दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने जिला अस्पताल में स्थित जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। जन औषधि केंद्र का उद्देश्य जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। इस केंद्र में ब्रांडेड दवाओं के समान जेनेरिक दवाएं, इंजेक्शन, सिरप और अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुलेगा जन औषधि केंद्र
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने उद्घाटन के दौरान बताया कि यह जन औषधि केंद्र सभी वर्गों के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने इस केंद्र के महत्व को बताते हुए कहा कि जिले के सभी ब्लॉक स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जन औषधि केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 120 स्क्वायर फीट की जगह चिह्नित की गई है, जहां शासन के निर्धारित मानकों के अनुसार केंद्र स्थापित किया जाएगा। प्रारंभ में इन केंद्रों पर 100 प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार स्थापित होंगे जन औषधि केंद्र
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में हर दिन करीब 1000 मरीजों की ओपीडी होती है। यहां मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं, लेकिन कई बार दवाइयों की कमी के कारण मरीजों को महंगी दवाइयां बाहरी दुकानों से खरीदनी पड़ती थीं। अब जन औषधि केंद्र की स्थापना से मरीजों को सस्ती और आवश्यक दवाइयां आसानी से मिल सकेंगी।
सुरक्षा और प्राथमिकता: मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं
जिला अस्पताल के इस जन औषधि केंद्र के उद्घाटन से मरीजों को न केवल सस्ती दवाइयां मिलेंगी, बल्कि इससे अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता में भी सुधार होगा। एसीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, और डॉ. एवी त्रिपाठी जैसे चिकित्सक इस उद्घाटन में उपस्थित रहे, जिन्होंने इसे एक सकारात्मक कदम बताया।